```
बिज़नेस

सर्विस सेक्टर में लौटी सुस्ती, 3 माह के निचले स्तर पर पहुंच गईं गतिविधियां

नई दिल्ली। भारत के सर्विस सेक्टर की गतिविधियां दिसंबर 2021 में नरम पडक़र तीन महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। मासिक सर्वे में बुधवार को कहा गया कि व्यावसायिक गतिविधियों और बिक्री में धीमी गति से वृद्धि देखने को मिली है। इसके अलावा कोरोना वायरस की नयी लहर की आशंका से व्यापारिक धारणाएं प्रभावित हुई हैं। इसके कारण सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में नरमी आई है। मौसमी रूप से समायोजित किया जाने वाला इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स नवंबर में 58.1 पर था, जो दिसंबर में 55.5 के तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। सर्वेक्षण के अनुसार लगातार पांचवें महीने सर्विस सेक्टर में उत्पादन में वृद्धि देखी गई। परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) की भाषा में, 50 से ऊपर के अंक का मतलब विस्तार होता है जबकि 50 से नीचे का अंक संकुचन को दर्शाता है।
आईएचएस मार्किट में सहायक निदेशक-अर्थशास्त्र पोलिएन्ना डि लीमा ने कहा, ‘‘सेवा प्रदाताओं के लिए 2021 एक और कठिन वर्ष था और दिसंबर में इसमें थोड़ी और नरमी दर्ज की गई।’’

इसके अलावा सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का सामूहिक उत्पादन या सामूहिक पीएमआई उत्पादन सूचकांक दिसंबर में घटकर 56.4 हो गया, जो नवंबर में 59.2 था। हालांकि यह इसके दीर्घकालिक औसत 53.9 से अब भी अधिक है। सर्वेक्षण के दिसंबर के आंकड़ों में माल उत्पादकों और सेवा प्रदाताओं के रोजगार में बड़ी गिरावट देखी गई। समग्र स्तर पर चार महीने में पहली बार नौकरियों में कमी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *