हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज रजि.मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने सड़कों के किनारे जीवन यापन करने वाली गरीब बेसहारा लोगों को गर्म वस्त्र वितरित किए। भारी सर्दी के मौसम में श्री वैश्य बंधु समाज रजि.मध्य हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल, डा.अजय अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, माध्विक मित्तल, जय भगवान गुप्ता ने शंकराचार्य चौक, चण्डी चौक, ऋषिकुल तिराहे के आसपास सड़क के किनारे रहने वाले निराश्रितों को टण्ड से बचाव के लिए स्वेटर, जैकेट, कंबल आदि बांटे। इस दौरान अशोक अग्रवाल ने कहा कि संस्था अपने सामिजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए लगातार समाज के गरीब जरूरतमंदों की मदद कर रही है। पिछले कई दिनों से पड़ रही भारी ठण्ड को देखते हुए बैठक कर सड़कों के किनारे रहने वाले गरीब बेसहारा लोगों को गर्म कपड़े बांटने का फैसला किया गया। इसके तहत संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर शहर में कई स्थानों पर गर्म कपड़े वितरित किए गए।
डा.अजय अग्रवाल, विनीत अग्रवाल ने मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। सभी को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। माध्विक मित्तल व जय भगवान गुप्ता ने कहा कि सभी के सहयोग से संस्था सेवा प्रकल्पों का संचालन करते हुए गरीबों की मदद कर रही है।