21 नवंबर से एटली की फिल्म तो दिसंबर में ‘पठान’ की शूटिंग करेंगे किंग खान
बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में गिरफ्तार होने के बाद काफी डिस्टर्ब हो गए थे। इस दौरान उन्होंने अपने अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स को रोक दिया था। अब आर्यन खान के घर आने के बाद शाहरुख खान एक बार फिर अपने काम लौटने का मन बना रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि शाहरुख खान 21 नवंबर से फिल्म के सेट पर लौट सकते हैं। वह डायरेक्टर एटली की फिल्म से शुरुआत करेंगे। वहीं, शाहरुख खान दिसंबर में किसी समय स्पेन में अपनी दूसरी फिल्म ‘पठानÓ की शूटिंग फिर से शुरू करने जा रहे हैं।
एक सूत्र ने बताया है कि शाहरुख खान को पहला प्रॉजेक्ट एटली की फिल्म में मिलेगा। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा काम करते नजर आएंगी। शाहरुख खान की शूटिंग फिर से शूरू करने की योजना पर काम चल रहा है। लेकिन शाहरुख खान आखिरी दिन की कन्फर्म करेंगे कि वह 15 नवंबर के कबाद शूटिंग पर लौटेंगे। शाहरुख खान ने आर्यन खान के ड्रग्स केस में नाम आने के बाद अपनी कुछ फिल्मों और विज्ञापनों की शूटिंग रोक दी थी। जिसके चलते प्रॉडक्शन हाउस द्वारा उनके को-स्टार्स की डेट्स जारी की गईं। इस दौरान ऐसी खबरें आईं की नयनतारा के प्रॉजेक्ट से बाहर हो गईं और दूसरी फिल्में में चली गईं। लेकिन बाद नयनतारा के करीबी सूत्रों ने इन खबरों का खंडन किया। अब पता चला है कि नयनतारा डायरेक्टर एटली और शाहरुख खान की फिल्म में लौट आई थीं। फिल्म में वह एक जांच अधिकारी की भूमिका निभाएंगी। इससे पहले नयनतारा ने शाहरुख खान के बिना फिल्म की शूटिंग जारी रखी थी।
बताया जा रहा है कि जब आर्यन खान घर पर हैं इसलिए शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठानÓ की शूटिंग फिर से शुरू करने की योजना बनाई है। शाहरुख खान को पिछले महीने फिल्म की शूटिंग के लिए स्पेन जाना था लेकिन आर्यन खान के केस कारण जाना कैंसल कर दिया था। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘पठानÓ की टीम कथित तौर पर दो रोमांटिक गानों और कुछ ऐक्शन सीन्स की शूटिंग करेगी।