Thursday, September 12, 2024
Home मनोरंजन रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे अगले साल 20 मई को...

रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे अगले साल 20 मई को होगी रिलीज

रानी मुखर्जी ने अपने निर्भीक किरदारों से लोगों का दिल जीता है। ये अलग बात है कि हाल के दिनों में वह दर्शकों को रिझाने में कामयाब नहीं रही हैं। उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म बंटी और बबली 2 ने भी कोई खास कमाल नहीं किया है। अब उनकी आगामी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे पर दर्शकों की निगाहें टिकी हैं। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट घोषित कर दी है। यह फिल्म अगले साल 20 मई को रिलीज होगी।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म की रिलीज को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, रानी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे 20 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रोडक्शन कंपनी एम्मे एंटरटेनमेंट ने भी रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान किया है। रानी के 43वें जन्मदिन के मौके पर मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी की एम्मे एंटरटेनमेंट के साथ जी स्टूडियोज ने अपनी इस फिल्म की घोषणा की थी।

हाल में फिल्म की प्रिंसिपल फोटोग्राफी पूरी हुई है। एस्टोनिया और भारत के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर फिल्म को शूट किया गया है। फिल्म को लेकर रानी ने कहा था, वास्तव में अपने जन्मदिन का जश्न मनाने का कोई इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता था। 25 साल के अपने करियर में मैंने आज सबसे महत्वपूर्ण फिल्म को साइन किया है। रानी ने बताया था कि उनकी यह फिल्म महिला केंद्रित है।
रानी ने खुद कहा था कि यह संयोग ही है कि उन्होंने करियर की शुरुआत महिला केंद्रित फिल्म राजा की आएगी बारात से की थी। मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित होगी। एम्मे एंटरटेनमेंट और जी स्टूडियोज के साथ रानी की यह पहली फिल्म होगी। अभिनेत्री रानी ने इस फिल्म को अपने करियर का सबसे महत्वपूर्ण फिल्म बताया है। रानी की इस फिल्म को आशिमा छिब्बर निर्देशित करने वाली हैं।
फिल्म ऐसी घटना पर आधारित है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों और मानवाधिकारों को झकझोर दिया था। रानी ने बताया था कि फिल्म दुनिया की सभी मांओं को समर्पित है। अगस्त में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी और इसे अक्टूबर में पूरा किया गया।
रानी मर्दानी 3 को लेकर चर्चा में हैं। सीरीज की दोनों पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। 2014 में आई मर्दानी बाल तस्करी और ड्रग्स के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था। मर्दानी 2 2019 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन गोपी पुत्रन द्वारा किया गया था। इस फिल्म में रानी एक जुवेनाइल क्रिमिनल के खिलाफ अभियान छेड़ती हैं। चर्चा है कि गोपी ही रानी की मर्दानी 3 का निर्देशन करेंगे।

RELATED ARTICLES

फिल्म कुत्ते में करप्ट पुलिस कॉन्स्टेबल का किरदार निभाएंगी तब्बू

बॉलीवुड में सभी का दिल अपनी अदाओं से जीतने वाली अदाकारा तब्बू को आप सभी जल्द ही एक नयी फिल्म में देखने वाले हैं।...

नो एंट्री के सीक्वल में नहीं हुई डेजी शाह की एंट्री

सलमान खान पिछले कुछ समय से नो एंट्री के सीक्वल को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल में खबर आई थी कि इस फिल्म...

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ने नई फिल्म सेल्फी का किया ऐलान

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ड्राइविंग लाइसेंस की हिन्दी रीमेक को लेकर दर्शकों की जुबां पर हैं। हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

मुख्य सचिव ने एम्स ऋषिकेश से आरम्भ होने वाली ऐरो मेडिकल सर्विस के सम्बन्ध में बैठक ली

देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जल्द ही एम्स ऋषिकेश से आरम्भ होने वाली ऐरो मेडिकल सर्विस के सम्बन्ध में शीघ्र ही एसओपी को...

बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया एवं महासचिव अरविंद मेनन

बदरीनाथ/केदारनाथ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया तथा राष्ट्रीय महासचिव तमिलनाडु राज्य प्रभारी अरविंद मेनन आज भगवान श्री बदरीविशाल एवं श्री केदारनाथ...

नैनीताल के नैना देवी मंदिर में विराजमान हुईं मां नंदा सुनंदा

काशीपुर। रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में श्री लखदातार सेवा दल ने खाटू श्याम बाबा के महासंकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम में...

बदरीनाथ धाम में सीजन की पहले बर्फबारी

चमोली। बारिश के बाद बुधवार की सुबह बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी दिखाई दी।बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के...

Recent Comments