जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक का टीजर हुआ रिलीज, सुपर सोल्जर के अवतार में नजर आएंगे अभिनेता
सत्यमेव जयते 2 जैसी घटिया फिल्म के बाद अभिनेता जॉन अब्राहम अब एक जबरदस्त फिल्म अटैक के साथ वापसी करने वाले हैं। आज उनकी फिल्म अटैक का टीजर रिलीज कर दिया गया है जोकि वाकई में शानदार हैं। यह जॉन अब्राहम की पहली फिल्म होगी जिसमे वे एक सुपर सोल्जर के रूप में नजर आएंगे। टीजर की शुरूआत एक बड़े बम धमाके से होती हैं जिससे सब कुछ तहस नहस हो जाता हैं। इस धमाके में जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडीज किसी तरह से अपनी जान बच पाते हैं। फिर जॉन एक सुपर सोल्जर के रूप में तैयार किए जाते हैं।
उनकी बॉडी में चिप और सेंसर डाले जाते हैं जिससे वे एक सुपर सोल्जर बन जाते हैं। सुपर सोल्जर बनने के बाद वे देश के दुश्मनों को धूल चटाते हुए नजर आते हैं। इस 1 मिनट 23 सेकंड्स के ट्रेलर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि, जॉन इस बार अपने फैंस को एक अलग एक्सपीरियंस देने वाले हैं। कुल मिलाकर टीजर शानदार हैं। जॉन, जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह स्टारर यह ऐक्शन पैक्ड फिल्म अगले वर्ष 28 जनवरी 2022 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद ने किया है। वहीं फिल्म को जॉन अब्राहम ने पैन इंडिया स्टूडियोज और अजय कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।