```
मनोरंजन

टाइगर श्रॉफ ने किया फिल्म हीरोपंती 2 की रिलीज डेट का ऐलान

टाइगर श्रॉफ पिछले काफी समय से फिल्म हीरोपंती 2 को लेकर सुर्खियों में है। दर्शक लंबे समय से उनकी इस फिल्म की राह देख रहे हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शक इसलिए भी उत्साहित हैं, क्योंकि हीरोपंती में टाइगर की परफॉर्मेंस आकर्षण का केंद्र थी। अब इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। खुद टाइगर ने यह जानकारी दी है, जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए टाइगर ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह शर्टलेस हैं। उन्होंने फेदर जैकेट पहना हुआ है। तस्वीर में टाइगर भूतों वाले सिंहासन पर बैठे दिख रहे हैं। टाइगर ने तस्वीर शेयर कर लिखा, हीरोपंती का लेवल डबल होने वाला है। सबसे चुनौतीपूर्ण दृश्य की शूटिंग कर रहा हूं। इसकी झलक साझा करने का इंतजार नहीं हुआ। हीरोपंती 2 ईद के मौके पर 29 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अजय देवगन और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म रनवे 34 भी ईद के अवसर पर यानी 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अब अपने एक्शन से टाइगर, अजय और अमिताभ जैसे दिग्गजों को टक्कर देने वाले हैं। रनवे 34 के निर्देशक भी अजय ही हैं।

हीरोपंती 2 के एक्शन सीन दर्शकों को हैरान कर देंगे। फिल्म में ऐसे एक्शन सीन देखने को मिलेंगे, जिन्हें पहले कभी नहीं देखा गया। इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं और साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। फिल्म में टाइगर की जोड़ी अभिनेत्री तारा सुतारिया के साथ बनी है। फिल्म में कुल पांच गाने होंगे, जिसे म्यूजिक कंपोजर रहमान कंपोज करने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक देने की जिम्मेदारी भी रहमान ही संभाल रहे हैं।

टाइगर के करियर को बुलंदियों पर पहुंचाने वाली फिल्म हीरोपंती को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। यही वजह है कि निर्माता हीरोपंती 2 को ऐसे मौके पर ला रहे हैं, जिस पर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का एकाधिकार माना जाता है। हीरोपंती से ही टाइगर ने बॉलीवुड में आगाज किया था। फिल्म में कृति सैनन के साथ उनकी जोड़ी को भी खूब सराहा गया था। यह कृति की भी पहली फिल्म थी। हीरोपंती 2014 में रिलीज हुई थी।

टाइगर फिल्म गणपत को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री कृति सैनन उनकी जोड़ीदार हैं। इस रोमांटिक एक्शन फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। फिल्म को दो भागों में बनाया जाएगा। इसमें टाइगर बॉक्सर की भूमिका में हैं। टाइगर फिल्म बागी 4 में भी नजर आएंगे। बागी सीरीज की पिछली सभी फिल्मों में टाइगर दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरे थे। हीरोपंती 2 का काम पूरा करते ही टाइगर इस फिल्म की शूटिंग में जुटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *