Thursday, September 12, 2024
Home मनोरंजन कलर्स के शो हुनरबाज से टीवी पर डेब्यू करेंगी परिणीति चोपड़ा

कलर्स के शो हुनरबाज से टीवी पर डेब्यू करेंगी परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा ने मेहनत के बदौलत बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम हासिल किया है। वह आए दिन अपनी प्रतिभा में निखार लाती रही हैं। संदीप और पिंकी फरार, साइना और द गर्ल ऑन द ट्रेन जैसी फिल्मों से इस साल भी उन्होंने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। अब उनके प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी आई है। परिणीति कलर्स के शो हुनरबाज से छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू करेंगी। दर्शकों को उनका एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा। इस शो का शीर्षक हुनरबाज- देश की शान रखा गया है। हाल में खबर आई थी कि दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और फिल्ममेकर करण जौहर इस रियलिटी शो में जज की भूमिका निभाएंगे। अब परिणीति इन दोनों कलाकारों को साथ देने के लिए टीम में शामिल हो गई हैं। खुद फिल्ममेकर करण ने इस संबंध में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर जानकारी दी है। उन्होंने मिथुन और परिणीति के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है।

करण ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, नई शुरुआत हमेशा खास होती है। महान मिथुन दा और बिल्कुल प्यारी परिणीति के साथ हुनरबाज- देश की शान नामक एक रियलिटी शो की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हूं। उन्होंने आगे बताया कि इस शो का प्रसारण कलर्स चैनल पर होगा। वूट पर भी दर्शक इस शो का आनंद ले पाएंगे। करण को इस नई शुरुआत के लिए सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां मिल रही हैं।
इस शो का हिस्सा बनने पर परिणीति बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, मुझे हमेशा मंच पर रहना और लाइव दर्शकों के साथ बातचीत करना पसंद है। मुझे पता था कि रियलिटी टेलीविजन शो मुझे भारत के अलग-अलग हिस्सों के लोगों से मिलने का मौका देगा, जिनसे हम आसानी से बातचीत नहीं कर पाते और उनकी कहानियां सुनने का मौका नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि इस शो के जरिए उन्हें अलग-अलग लोगों से मिलने का मौका मिलेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, शो का ऑडिशन चल रहा है। यह शो देश के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच प्रदान करेगा। इस शो में कई प्रकार के कलाकारों को अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने का मौका मिलेगा। शो में गायकों, नृत्यकारों, स्टंटमैन, हास्य कलाकारों और जादूगरों की जादूगरी हमें देखने को मिल सकती है। यह शो ऐसे कलाकारों को एक पैन इंडिया मंच मुहैया कराएगा। यह निश्चत रूप से नई प्रतिभाओं के लिए अच्छा मौका है।

परिणीति निर्देशक सूरज बडज़ात्या की फिल्म ऊंचाई में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। खबरों की मानें तो इस फिल्म में परिणीति एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में दिखने वाली हैं। इसके अलावा वह एनिमल में भी दिखेंगी। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के अपोजिट भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म में अनिल कपूर भी अभिनय करते नजर आएंगे।

RELATED ARTICLES

फिल्म कुत्ते में करप्ट पुलिस कॉन्स्टेबल का किरदार निभाएंगी तब्बू

बॉलीवुड में सभी का दिल अपनी अदाओं से जीतने वाली अदाकारा तब्बू को आप सभी जल्द ही एक नयी फिल्म में देखने वाले हैं।...

नो एंट्री के सीक्वल में नहीं हुई डेजी शाह की एंट्री

सलमान खान पिछले कुछ समय से नो एंट्री के सीक्वल को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल में खबर आई थी कि इस फिल्म...

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ने नई फिल्म सेल्फी का किया ऐलान

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ड्राइविंग लाइसेंस की हिन्दी रीमेक को लेकर दर्शकों की जुबां पर हैं। हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

बकाया भुगतान न किए जाने पर राजकीय ठेकेदार संघ ने किया लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन

देहरादून। लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों का बकाया भुगतान नहीं किए जाने पर राजकीय ठेकेदार संघ में आक्रोश बना हुआ है। लोक...

अनुसूचित जाति के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की

देहरादून। राज्य अतिथि गृह बीजापुर गेस्ट हाउस में अध्यक्ष राज्य मंत्री स्तर उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति हेतु...

प्रदेशभर में बच्चों को खिलाई गई कृमि नाशक दवाई

देहरादून। उत्तराखंड में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वाति एस. भदौरिया, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय...

अटल भूजल योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्टेट लेवल स्टीयरिंग कमेटी का गठन

देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अटल भूजल योजना के तहत राज्य के तीन जल संकटग्रस्त जनपदों चम्पावत, हरिद्वार व उधमसिंह नगर में जल...

Recent Comments