```
मनोरंजन

सनी देओल ने ‘गदर 2’ से तारा सिंह का फर्स्ट लुक किया शेयर, फिल्म का पहला शेड्यूल हुआ पूरा

सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में है. एक्टर लगातार अपने शूट की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह के रूप में सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए तैयार है.
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर तारा सिंह का फर्स्ट लुक शेयर कियी है. अपने इस लुक से सनी ने फैंस को हैरान कर दिया है. एक्टर ने जैसे ही इस पोस्ट को शेयर किया वैसे ही उनका लुक कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. उन्होंने इस फोटो को शेयर को करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस किरदार को दोबारा निभा कर कैसा महसूस कर रहे हैं.
सनी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, कुछ भाग्यशाली लोगों को ही अद्भुत किरदारों को दोबारा जीने का मौका मिलता है. 20 साल बाद पेश है तारा सिंह. उन्होंने आगे बताया कि तारा सिंह का पहला शेड्यूल पूरा हो गया है. खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं. मेकर्स ने फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है. पोस्ट की बात करें तो 20 साल पहले के सनी देओल को तारा सिंह जैसा लुक देने में मेकर्स ने कोई कमी नहीं छोड़ी है.

गदर के 20 साल पूरे होने पर निर्देशक अनिल शर्मा ने इंटरव्यू में कहा था कि पूरी दुनिया तारा सिंह को वापस देखना चाहती हैं और मैं इस कैरेक्टर पर 10 फिल्में बनाना चाहूंगा. लेकिन गदर 2 को बनाना मुश्किल है. गदर 2 की अनाउसमेंट के साथ जिम्मेदारी भी बहुत बड़ी है.
‘गदर एक प्रेमकथा’ की कहानी भारत के विभाजन के समय की थी. फिल्म में एक ट्रक ड्राइवर, एक सिख तारा सिंह की कहानी को दिखाया गया है जिसे एक अमीर घर की मुस्लिम लडक़ी सकीना से प्यार हो जाता है. गदर बॉक्सऑफिस पर बहुत बड़ी हिट थी जिसने इसके सीक्वल से सभी की उम्मीदों को बढ़ा दिया है. फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर खत्म हुई थी. ‘गदर 2’ में तारा सिंह के परिवार के साथ आगे क्या होता है, इस पर आधारित है. फिल्म की कहानी के पात्रों को नहीं बदला गया है. गदर में जीत का किरदार निभाने वाले बच्चा अब बड़ा हो गया और इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहा है. इसके अलावा अमीषा पटेल भी सकीना के किरदार में नजर आएंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *